अब भोपाल की एयर कनेक्टिविटी छोटे-छोटे स्थानों से भी होने जा रही है। यह पहला मौका होगा, जबकि भोपाल से शिवपुरी, नीमच, खंडवा, मंडला और शहडोल जैसे स्थानों के लिए प्राइवेट एयरलाइन्स कंपनी द्वारा फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। स्प्रिट एयर ने फरवरी 2025 सेइन स्थानों के लिए फ्लाइट शुरू करने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) से स्लॉट लिया है। प्रदेश सरकार द्वारा छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी के जरिए भोपाल से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्लॉट के अलॉटमेंट किए हैं।
उड़ान योजना: भोपाल से शिवपुरी, नीमच,
खंडवा, मंडला और शहडोल के लिए फ्लाइट्स का संचालन केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) उड़ान-5.2 के तहत किया जाएगा। बेंगलुरू की स्प्रिट एयर ने इन फ्लाइट्स को फरवरी 2025 से शुरू करने के लिए अपनी सहमति दी है। कंपनी के सीईओ कैप्टन सुबोध कुमार वर्मा ने बताया कि फ्लाइट्स शुरू करने की तैयारी है। हर सप्ताह इन स्थानों के लिए 8-8 फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा।
हर सप्ताह होगा 8-8 फ्लाइट्स का संचालन
1. भोपाल-शिवपुरी-भोपाल
2. भोपाल-नीमच-भोपाल3. भोपाल-खंडवा-भोपाल
4. भोपाल-मंडला-भोपाल
5. भोपाल-शहडोल-भोपाल
नोटः इन स्थानों के लिए 8-8 फ्लाइट प्रति सप्ताह चलाई जाएंगी। 8 पैसेंजरः मल्टी इंजन टर्वोप्रोप कंपनी के एयरक्राफ्ट से इन फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। 8 यात्रियों की क्षमता वाले इस एयरक्राफ्ट में दो क्रू-मेंबर्स रहेंगे।
वंदे भारत से मात्र 1 हजार ज्यादा किराया दिल्ली फ्लाइट का
दीपावली पर दिल्ली जाने के लिए वंदे भारत के मुकाबले मात्र एक हजार रुपए ज्यादा किराया फ्लाइट के सफर का लग रहा है। हालांकि टिकट की बुकिंग अभी से करना होगी। वहीं, मुंबई जाने वालों के लिए भी हवाई किराए में फिलहाल राहत है। ट्रेन के एसी-1 क्लास से 1300 रुपए ज्यादा देकर यात्री फ्लाइट से मुंबई का सफर कर सकते हैं। प्राइस वार के चलते इंडिगो ने कुछ स्थानों काकिराया कम कर रखा है। ट्रेवल एजेंसी संचालकों का कहना है कि हवाई सेक्टर में प्राइस वॉर चल रहा है। इसी का नतीजा यह है कि पिछले साल के मुकाबले 20% किराया कम चल रहा है।दीपावली के पहले के दिनों के लिए भोपाल से बेंगलुरू व हैदराबाद का हवाई किराया भी क्रमश: 5378 और 5903 रुपए लग रहा है। यह पिछले साल के मुकाबले 1500 से 2500 रुपए कम है।