नीमच। सोशल मीडिया और चौक चौराहो की चर्चाओ से आज का दिन इसी विषय पर गर्माया रहा कि आखिर मल्हारगढ़ क्षेत्र की एक युवति के साथ दुष्कर्म की घटना को कारीत करने वाला वो कौन सा चेहरा था, जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से भी बचा हुआ है। वही चर्चाओ के इस दौर में यह भी स्पष्ट हुआ कि भाटखेड़ा फंटा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी द्वारा इस संगीन अपराध को अंजाम दिया गया है। जिसमें युवति को बहला फुसलाकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अपने अय्याशी के अड्डे या यू कहे की ग्राम चंगेरी स्थित अपने फार्महाउस पर ले गया था। जहां उसने उक्त युवति के साथ अपनी हवस मिटाने दुष्कर्म जैसी घटना को कारीत किया।
इस घटना की चर्चा आज दिनभर सोशल मीडिया से लेकर
चौक चौराहे पर हो रही है। वही इस घटना का सीधा संबंध यादव लोजिस्टिक ट्रांसपोर्ट संचालक महेष यादव से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि महेष यादव का चंगेरी स्थित एक फार्महाउस है जहां शराब — कबाब की आए दिन पार्टिया संचालित की होती है। वही उक्त युवति को धौखे से बुलाया गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म जेसे संगीन अपराध को अंजाम दिया गया। हालांकि इस मामले की शिकायत संबंधित थाना मल्हारगढ़ में पीड़िता सहित उसके परिजनो द्वारा दर्ज कराई गई है। लेकिन इस मामलें यह भी बताया जा रहा है कि रसुख के दम पर सारा मामला सेटलमेंट करने में ट्रांसपोर्ट संचालक आरोपी जुट गया है। अब ऐसे में ईमानदार मंदसौर पुलिस कप्तान को चाहिए की उक्त मामले में विवेचना लेकर उक्त अय्याश ट्रांसपोर्ट कारोबारी पर सख्त कार्रवाई कर पीडिता को इंसाफ दिलावे।