नीमच। इंतहाई अफसोस के साथ इत्तिला दी जाती है, कि मुनीर बाबा के लड़के,सलीम बाबा के बड़े भाई,बाबर,
नासिर भैय्यू के वालिद हामिद भाई निवासी पुरानी नगर पालिका कॉलोनी नीमच का 78 साल की आयु में इंतेकाल हो गया है। वह बीते 2 दिवस पूर्व मक्का मदीना के मुकद्दस सफर उमराह से घर लौटे थे। जिनकी अचानक तबियत बिगड़ने से गुरुवार को इंतेकाल हो गया। जिनकी नमाज़े जनाज़ा बाद नमाज़े ईशा जामा मस्जिद में अदा की जाएगी। वहीं महू रोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा।