नीमच - रामायण के रचियता वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री महर्षि वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव पर शहर की एकलव्य बस्ती एकता कांलोनी में राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ व कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के संयुक्त तत्वावधान में सर्वप्रथम श्री महर्षि वाल्मीकि जी की तस्वीर पर पुष्प व माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जाकर उनका जन्मोत्सव मनाया गया साथ ही उक्त बस्ती में निवासरत बच्चे जो कि गरीबी ओर शिक्षा के अभाव में पढ़ाई लिखाई से वंचित रह रहे हैं ऐसे सभी लगभग 50 बच्चों को स्लेट पेंसिल,कलम,रबर भेंट कर पढ़ने लिखने के लिए प्रोत्साहित कर उनके माता-पिता को भी अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया ! इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवले ने श्री महर्षि वाल्मीकि जी ओर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जिवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वाल्मीकि समाज के दोनों ही महापुरुषों ने कलम की ताकत से अनुठे इतिहास रचे हैं जिसमें श्री महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना कर व बाबा साहब अंबेडकर ने भारत का संविधान लिख सम्पूर्ण भारत वासियो को शिक्षा की और जागृत किया है हमने श्री महर्षि वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव पर शिक्षा से वंचित बच्चों को स्लेट,पेंसिल, कलम,रबर व शिक्षण सामग्री भेट कर महर्षि वाल्मीक जी का जन्मोत्सव मनाया !इसी कड़ी में प्रवेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा पार्षद वार्ड नं 8 ने भी महापुरुषों के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज हम जिस महापुरुष श्री महर्षि वाल्मीकि जी की जन्म जयंती मना रहे हैं भारत सदियों से गुलाम रहा था लेकिन उन्होंने रामायण की जो रचना की थी आज हम उसे भारत में साकार रूप में देख रहे हैं आज ये जितने भी नोजवान व महापुरुष है ये सब उन्हीं की देन है जो रामायण जैसी पवित्र ग्रंथ गाथा की सत्यता से ओत-प्रोत होकर देश एवं जनहित में अपना बलिदान देकर महापुरुष कहलाए और इन सभी महापुरुषों को हम नमन करते हैं अंत में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार ने उक्त बस्ती के सभी बच्चों ओर उनके माता-पिता परिवारजनों में शिक्षा की अलख जगा शिक्षा से वंचित सभी बच्चों को शिक्षित ओर साक्षर बनाने के उद्देश्य से दो घंटे रोज उन सभी अशिक्षित बच्चों को निशुल्क टिचर की व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कर कार्यक्रम का आभार प्रकट किया ! इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु लालवानी), कार्यवाहक जिला समरथ राठौर,करण नकवाल, केसरिया हिंदू वाहिनी जिलाध्यक्ष मोहन यादव, गजेन्द्र (गज्जू) चावला मुकेश यादव,सुरज कुचबंदिया, विशाल (राणा) घैंघट,उदय डांसर, राकेश मेंढ़ा व छोटे-छोटे बच्चे एंव कई मातृ शक्तियां उपस्थिति रही!
एकलव्य बस्ती एकता कांलोनी में मनाया श्री महर्षि वाल्मीकि जी का जन्मोत्सव !
October 18, 2024
0