नीमच। नीमच के भाटखेड़ा क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की कालीकरतू की चर्चा चौक—चौराहे पर सुनाई दे रही है। सूत्रो की माने तो मामले में बताया जा रहा है कि बिगड़ेल और रंगीले किस्म का एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी आये दिन अपनी रंगरेलिया ग्राम चंगेरी स्थित फार्महाउस पर मनाता है। जहां शराब—कबाब के साथ ही शबाब का लुफ्त भी इस कारोबारी द्वारा उठाया जाता है। सूत्र यह भी बताते है कि कल बुधवार को यह रंगीला कारोबारी एक युवती को बहला—फुसला कर चंगेरी स्थित फार्महाउस पर ले गया। जहां इसने उस युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती ने उक्त घटना को अपने परिजनो को बताया। जिसके बाद परिजनो सहित उक्त युवती मल्हारगढ़ थाना पहुंची। जहां रंगीले ट्रांसपोर्ट कारोबारी की दुष्कर्म की शिकायत की गई। हांलांकि इस शिकायत के बाद ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अपने रसुख के दम पर इस मामले से बचने की कोशिशो में जुटा है, और मामले में थाने की चौखट पर सेटलमेंट की जद्दोजहद जारी है, अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस इस गंभीर अपराध में उक्त कारोबारी पर कार्रवाई करती है या इस मामले में ट्रांसपोर्ट कारोबारी अपने रसूख के दम पर सेटलमेंट करने में कामयाब होता है।
नीमच के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की कालीकरतूत से जुड़ा संगीन मामला बना चर्चा का विषय... चंगेरी फार्महाउस पर युवति के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला आया सामने रसूख के दम पर मामले को दबाने की कोशिश, स्थानीय थाने पर चल रही सेटलमेंट की कवायद...?
October 17, 2024
0