छोटीसादड़ी।मेवाड़ मालवा व कांठल क्षेत्र के प्रमुख दार्शनिक स्थल श्री भँवर माता मंदिर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में भंवरमाता दर्शनीय स्थल विकास एवं सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित हुई।नवरात्रि उत्सव पर हुए आयोजन पर चर्चा के विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद दान पात्र खोला गया। दानपात्र से 69585 रू. उन्नसीतर हजार पांच सो पिच्यासी रूपये की राशि प्राप्त हुई।इस अवसर अध्यक्ष कैलाशचन्द्र उपाध्याय ,मंत्री प्रहलादराय साहू रामसिंह सोनी ,राजेन्द्र माली,उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र सोनी, बाबूलाल शर्मा,प्रेमशंकर शर्मा,फतहलाल मीणा आदि मौजूद थे।
भंवरमाता ट्रस्ट की बैठक आयोजित , मन्दिर के दानपात्र से 69 हजार 585रुपये
October 16, 2024
0