नीमच I कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर खनिज विभाग ने सोमवार को अवैध रूप से भंडारित की हुई रेत जब्त की हैं I जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान के नेतृत्व में तथा सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र सिंह डावर सहित टीम ने अरनिया- लासूर रोड पर ग्राम बांगरेड फंटा पर कार्यवाही की हैं ।
खनिज विभाग के सर्वेयर सुनील जाधव ने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर को जनसुनवाई में इस अवैध रूप से भंडारित की गई रेत के बारे में शिकायत की गई थी I जिस पर सोमवार दोपहर को कार्यवाही करते हुए चार डंपर रेत जब्त कर खनिज कार्यालय में लाई गई हैं I रेत किसकी थी इस बारे में जांच की जा रही हैं I