नीमच । शहर के जिला चिकित्सालय के हालात इन दिनो खराब होते जा रहे हैं,जिसके सुधार पर कोई विशेष ध्यान अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदारों द्वारा नहीं दिया जा रहा हैं। हमारी टीम ने सोमवार को जिला चिकित्सालय परिसर का भ्रमण किया,तो सिटी स्कैन सेंटर के ठीक सामने पुरानी बिल्डिंग में बने वार्ड एक तरीके से लावारिस ही नजर आए। यहां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं की यहां गर्भवती की सामान्य डिलेवरी होने के बाद उन प्रसूताओं को रखा जाता हैं। मगर यहां हालात यह थे की यहां बाहर की ओर लगें महिलाओं के पलंगो पर पुरुष आराम फरमा रहें हैं,चलिए यह तो ठीक है। इससे और बड़ी चौकाने वाली बात यह थी की इन पलंग के नीचे ही आवारा कुत्ते भी आराम फरमा रहें थे। अब अस्पताल में यह कोई सोचने वाला नही है की इन वार्डो में महिलाओं के साथ –साथ छोटे बच्चे भी रहते हैं। अब ऐसे में भविष्य में अगर कोई अनहोनी हों गई,तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन होगा। बहरहाल अस्पताल प्रबंधन से उम्मीद है की वे अपने कर्मचारियों को सख़्ती से निर्देश देकर इस बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को सुधार करवाएंगे।
शहर के जिला चिकित्सालय के हालात खराब प्रसूताओं के पलंग पर ऊपर आराम फरमाते है अटेंडर, तो नीचे आवारा कुत्तों ने बना लिया स्थान किसी को बनाया शिकार तो कौन होगा जिम्मेदार
October 08, 2024
0