नीमच - शोषित व दलित समाज के प्रति सदैव सक्रियता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शोषित वर्गों के लोगों के सुख-दुख में निरंतर खड़े रहकर सहयोगी बनने वाले रोहित नरवाले नीमच को वंचित शोषित समाजिक संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ महादलित परिसंघ के संरक्षक अशोक मेड़े जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश पिंमपरे जी, राष्ट्रीय संयोजक प्रताप जी करोसिया अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव चंदनलाल जी वाल्मीकि की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश उटमालिया जी की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भारती जी ने महादलित परिसंघ मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया है! इनकी नियुक्ति से शोषित व दलित वर्गों में हर्ष की लहर व खुशी उत्पन्न हुई !
रोहित नरवाले अखिल भारतीय महादलित परिसंघ के प्रदेश महामंत्री नियुक्त
October 08, 2024
0