नीमच पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 08.10.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की ली समीक्षा बैठक। आगामी त्यौहारों नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान जिलें में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को पूर्णतः सावधानी बरतने दिये निर्देश। नवरात्रि पर्व के दौरान मुर्ती विसर्जन स्थलों पर रखे पूर्णतः सुरक्षा व्यवस्था। नवरात्रि पर्व के दौरान वर्तमान में लग रहे मेलो के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगवाना सुनिश्चित करें। दशहरा पर्व के दौरान रावण दहन के स्थलों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगवाना सुनिश्चित करें। दशहरा पर्व के दौरान निकलने वाले पथ संचलनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करें सुनिश्चित। फटाखों के भंडारण स्थलों की करें चैकिंग एवं अवैध फटाखा भंडारण स्थलों पर करे वैधानिक कार्यवाही। दिपावली पर्व के दौरान लगने वाली फटाखा दुकानों के स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित निकाय से समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था करें सुनिश्चित। दिवाली पर्व के दौरान लगने वाली फटाखा दुकानों के बिच निर्धारित मापदण्ड़ों के अनुरूप संबंधित निकाय से समन्वय कर दुरी रखवाना सुनिश्चित करें। अवैध फटाखा दुकानों पर कार्यवाही सुनिश्चित करंें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति के साथ साथ ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी भी तय कर प्रकरण में आरोपी बनाया जावेंगा। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाओं में लिप्त आरोपियों के विरूद्व करें कठोर कार्यवाही। महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें अभियान ‘‘मै भी अभिमन्यु‘‘ के तहत अधिक से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें आसामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तथा सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की शोहरत वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करवाएंे। थाना प्रभारी स्कुल बसों एवं वेन की संबंधित विभाग के साथ समन्वय कर नियमित जांच कर चालकों एवं परिचालकों का वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। थाना प्रभारी यातायात काली फिल्म लगे वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित करें। थाना प्रभारी लगातार अपने क्षैत्र में भ्रमण करें तथा संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट आवश्यक रूप से लगावें। थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी स्वंय रात्रि में क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
लम्बे समय से फरार आरोपियों की गिरफतारी सुनिश्चित करें। सम्पत्ति संबंधी अपराधों एवं वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाए अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी। एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में थाना प्रभारी पूर्णतः पारदर्शिता बरते एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित प्रत्येक कार्यवाही की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतोें का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं, सटट्ा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगावें। स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामिली अधिक से अधिक किये जाने संबंधी प्रयास करें। सम्पत्ति संबंधी अपराधों एवं वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाए अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अभिषेक रजंन (भापुसे), अअपु मनासा श्री विमलेश उईके, अअपु जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर, जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्टेंनो शाखा, रीडर शाखा, स्थापना शाखा, जिला विशेेष शाखा, सायबर सेल, ओएम शाखा के प्रभारी उपस्थित रहें।