नीमच 8 अक्टूबर 2024, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति वधवा ने बताया, कि प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्षभी विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। "कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य" थीम पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार की मानसिक बीमारियों की जांच की जाएगी व दवाइयां भी वितरित की जाएगी। साथ ही जरूरी जॉंच भी कराई जाएगी। जिन लोगों के आभा कार्ड व आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, वो भी शिविर में आकर अपने कार्ड बनवा सकते हैं। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के लिए नुक्कड़, नाटक प्रतियोगिता भी रखी गई है, साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.प्रसाद ने आमजनों से विश्व मानसिकता स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सहभागी बनने का आमजनों से आगृह किया है।
मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
October 08, 2024
0