नीमच 9 अक्टूबर 2024 प्रशासन द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जीरन में बुधवार को अवैध अतिक्रमण हटाकर लगभग 3 करोड रुपए मूल्य से अधिक की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है तहसीलदार जीरन श्री नवीन गर्ग ने बताया कि पिछले तीन बार से जनसुनवाई जीरन नगर परिषद सभाकक्ष मे की जा रही है ।
जीरन नगर वासियों द्वारा जीरन मे सामुदायिक भवन के आसपास के अतिक्रमण की निरंतर शिकायते जनसुनवाई में की जा रही थी। उक्त शिकायतों को संज्ञान मे लेते हुए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन मे तहसीलदार श्री नवीन गर्ग द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जीरन को उक्त अतिक्रमण चिंहित कर हटाने के निर्देश गए थे। नगर परिषद की टीम द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चीताखेड़ा दरवाज़ा स्थित सामुदायिक भवन के पास हुए अवैधअतिक्रमण एवं गांधीनगर स्थित मांगलिक भवन के चारो और अस्थायी मकान बनाकर एवं भूमि को घेरकर कई लोगो द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया दिया गया है इस तरह लगभग 60 हजार वर्ग फीट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है ।
तहसीलदार जीरन श्री नवीन गर्गने बताया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपए से अधिक है। कार्यवाही मे तहसीलदार नवीन गर्ग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नंद लाल प्रजापति, पटवारी मनोहर पाटीदार, राजस्व निरीक्षक योगेश , नगर परिषद की इंजीनीयर श्रीमतीअन्नू सोलंकी उपस्थित थी।