नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध चमत्कारिक मां भादवा में महाष्टमी पर शुक्रवार अलसुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड रहा है। माताजी पहुंचने वाले हर मार्ग माताजी के जयकारों से गूंज रहे है, पैदल चलने वाले भक्तों से हर मार्ग पटे हुए है और माताजी के जयकारें लगाते हुए भक्त पहुंच रहे है। महामाया भादवामाता मंदिर परिसर पर युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा 21 क्विंटल हलवा का वितरण अष्टमी पर रखा गया है। समाजसेवी अरूल अरोरा द्वारा शाम करीब सात बजे माताजी को भोग लगाकर महप्रसादी वितरण शुरू किया। भक्तों की सुविधा के लिए वितरण के लिए पूरी टीम लगाई गई है, जो कतारबद्ध आने वाले भक्तों को महाप्रसादी वितरण कर रही है। मां की भक्ति की शक्ति में पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है और अष्टमी के दिन मां की एक झलक पाने के लिए भक्तों की भारी भीड उमड रही है। देर रात तक महाप्रसादी का वितरण होगा। मान्यता है कि मां खुद अष्टमी के दिन मंदिर परिसर में अदृश्य शक्ति बनकर घूमती है और मनचाही मुरादें भक्तों की पूरी होती है। अष्टमी पर पैदल चलने वाले भक्तों की संख्या ज्यादा पहुंच रही है। आपको बता दें कि युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा माताजी का दिव्य मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है, मंदिर निर्माण लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। आने वाली नवरात्रि तक दिव्य मंदिर में विराजित मां के दर्शन भक्त कर सकेंगे।
महाष्टमी पर युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा हलवा की महाप्रसादी वितरण शुरू, देर रात तक चलेगा वितरण — भादवामाता के जयकारों से गूंजे नीमच जिले के हर मार्ग, मां के भक्तों के लिए युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा महाप्रसादी का बडा आयोजन
October 11, 2024
0