नीमच। नीमच शहर में यूं तो हर कोई नपा की जमीन पर कब्जा कर अपने घोड़े छांव में बांध शासन को कुछ नही समझ रहे हैं वहीं ऐसे कई उदाहरण शहर में आसानी से दिखाई देते हैं । बताया जा रहा है कि शहर के सिटी रोड़ बारादरी के पास स्थित एक होटल कार्नर संचालक द्वारा नपा के कुछ अधिकारियो से साठगांठ कर मुख्य सड़क से जुड़े नपा के हिस्से वाली ज़मीन पर खुलेआम पक्का चबूतरा बनाकर नपा के जिम्मेदारों की आंख में धूल झोंक अवैध रूप से अपना व्यापार करने के उद्धेश से अतिक्रमण को बढ़ावा देने पर आमदा है,,? आखिर कौन है पर्दे के पीछे ,,!
आमतौर पर देखने में आता है जहां पूरे शहर में बढ़ते हुए अतिक्रमण के पीछे नपा से जुड़े नेताओ का ही हाथ रहता है जो पर्दे के पीछे की राजनिति कर अपने लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए सारे नियम कायदे, बलाए ताक में रख अतिक्रमण कर्ताओ को पनाह देने का काम करते हैं इसी कड़ी में इस अतिक्रमणकर्ता को लेकर भी उठते सवाल शायद यहीं बयां कर रहे हैं कि आखिर जलेबी वाले कांग्रेसी को नपा का कौन है वो जनप्रतिनिधि जो इस कृत्य के पीछे खड़ा हैं ,,?
नपा अध्यक्ष लेगी एक्सन या फ़िर ठंडे बस्ते में चला जाएगा मामला ! खुलेआम नपा की जमीन पर फर्शिया लगाकर नपा का मखौल उड़ाया जा रहा है जिसके बारे में सारी जानकारी नपा को होने के बावजूद इसे नज़र अंदाज करना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा यह निसंदेह जांच का विषय है,,! इनका कहना यह मामला मेरी जानकारी में आया है मेने इस संबंध में सीएमओ को अवगत कराया हैं तथा सात दिन पहले अपर कलेक्टर चंदर सिंह धार्वे साहब ने भी दुकानदार को समझाइश दी थी यदि किसी भी तरह से वह अपने दायरे से बाहर निकल अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है तो कार्यवाही होगी श्रीमती स्वाति चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष इनका कहना में फिलहाल तीन दिन के अवकाश पर हूं। मेरी जानकारी में नहीं है। टेकचंद बुनकर प्रभारी राजस्व अधिकारीनपा नीमच