गरोठ। क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर के दान पात्रों को मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एस. डी.एम गरोठ चन्दर सिंह सोलंकी के आदेशनुसार मंदिर समिति सचिव प्रभारी तहसीलदार भानपुरा विनोद शर्मा के निर्देशन मे गणना के तीसरे दिवस सोमवार को ग्राम पटवारी फूल चंद जजावरा, नवागत पटवारी नितिन सिंह द्वारा खोले गए। अधिक जानकारी देते हुए मंदिर लेखापाल नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को देर शाम 6 बजे तक चली गणना मे कुल 9 लाख 60 हजार रुपये की गणना का कार्य किया गया ।इस तरह तीन दिवस की गणना मे आंकड़ा 45 लाख 15 हजार 500 रुपये पहुँच गया है।सोमवार को भी गणना का कार्य राजस्व विभाग भानपुरा पुरुष,महिला नव पटवारीगण, समीपस्थ ग्रामो के कोटवार, बैंक कर्मचारियों,मंदिर व्यवस्था पक रामेश्वर शर्मा,मंदिर पुजारी घनश्याम नाथ योगी,ग्राम कोटवार परमानन्द शर्मा ,बैंक कर्मचारियों एवं भानपुरा समीपवर्ती ग्राम कोटवारों द्वारा किया गया।सोमवार को गणना कार्य का जिलादण्डाधिकारी अदिती गर्ग, जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक आनन्द ,जिला अतिरिक्त दण्डाधिकारी एकता जायसवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार जैन,लोक निर्माण विभाग एस.डी.ओ कमल जैन, जनपद सी.ओ धर्मेन्द्र यादव ,स्थानीय उपखण्ड अधिकारियों ने निरक्षण किया।गणना के उपरांत राशी को सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा गरोठ के सहायक प्रबंधक जगदीश जोशी को सुपर्द किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर गणना कार्य के समय सशस्त्र मन्दिर सुरक्षा कर्मचारी पं.ब्रजेश शर्मा मौजूद रहे एवं गणना कार्य की रिकार्डिंग सी.सी.टीवी. कैमरे के माध्यम से की गई। सोमवार को गणना कार्य का समापन हो गया।