नीमच। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को कलेक्टोरेट नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 10 लाख की लागत का नवीन ड्रोन, ड्रोन पायलट दीदीयों को प्रदान किया। साथ ही 5 स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 88 लाख रूपये और 192 स्व–सहायता समूहों को 38.40 लाख रूपये की राशि के चेक भी वितरित किए। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, श्री पवन पाटीदार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, व समूह की महिलाएं भी उपस्थित थे। स्व-सहायता समूहों की महिला दीदीयों ने प्रभारी मंत्री को समूह की महिलाओं व्दारा तैयार उत्पादों की टोकरी भेंटकर, स्वागत भी किया।
प्रभारी मंत्री ने ड्रोन पायलट दीदीयों को दस लाख का ड्रोन वितरित 5 समूहों को 88 लाख की सीएलएफ राशि का चेक वितरित
September 30, 2024
0