डेक्स समाचार
शाजापुर/ जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एसपी यशपाल राजपूत, एएसपी टी.एस.बघेल व एसडीओपी त्रिलोकचन्द्र पंवार तथा पुलिस टीम का भारतीय सेना के सैनिक जसंवत सिह की हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज हत्या का खुलासा किये जाने को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस में असाधारण कर्तव्य परायणता व स्वस्थ, सुखी, समृद्ध प्रगतिशील जीवन की शुभमंगल कामनाओं के साथ स्मृति चिन्ह व तिरंगा दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया।
गौरतलब है कि मृतक सैनिक जसंवत सिह जो कि 41 आर्टीलरी पुणे से राजौरी जम्मु कश्मीर जाते समय भोपाल मे ट्रेन छुट जाने के कारण भुलवश जबलपुर सोमनाथ (वैरावल एक्स प्रेस) मे बैठ जाने व रास्ते मे गलत ट्रेन मे बैठ जाने की जानकारी मिलने पर अन्य ट्रेन के माध्यम से वापस भोपाल जाने के लिए कालीसिंध स्टेशन पर 20 जून 2023 को रात्री में उतर गया था इसी दौरान आरोपियों ने बाहरी व्यक्ति होने से लुट के इरादे से घटना को अंजाम देकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और कालीसिंध नदी में पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक सैनिक जसवंत सिह की लाश को फेंक दिया था।
एसपी यशपाल राजपूत ने मामला भारतीय सेना के सैनिक से जुडा होने से गंभीरता को देखते हुए विवेचना के लिए एस.आई.टी. का गठन किया था। और आरोपियों की तलाश के लिए उज्जैन रेज आईजी ने 20 हजार व परिजनो ने 5 लाख के नगद इनाम देने की घोषणा भी की थी। इस दौरान एएसपी टी एस बघेल, एसडीओपी बेरछा त्रिलोकचंद पंवार, बेरछा पुलिस थाने के एएसआई अंकित मुकाती, प्रभारी आरआई सुश्री सीमा मोर्या सहित पुलिस टीम के सदस्य व एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी मध्यप्रदेश के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।