नीमच। बघाना क्षेत्र निवासी महीमामय बिस्वाल ने एक लिखित आवेदन संबंधित थाने में देकर यह बताया है कि श्रीपाल बघेरवाल ने उनके साथ धौखाधड़ी की है। महिमामय ने करीब एक वर्ष पूर्व अक्षय लोढ़ा नामक व्यक्ति से 30 हजार रूपये ब्याज पर लिए थे। रूपये उधार लेते समय ग्यारंटी के तौर पर एक ब्लेंक चैक अक्षय लोढ़ा को दिया था। लेकिन महिमामय एक छात्र होकर उक्त राशि समय पर अदा नही कर पाया। वही ब्याज पर रूपया देने वाले अक्षय लोढ़ा ने एक बार भी फोन लगाकर महिमामय को रूपया अदा करने की सूचना नही दी। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ दिनों पूर्व टीआईटी कॉलोनी निवासी श्रीपाल बघेरवाल ने अक्षय लोढ़ा से संपर्क कर महिमामय द्वारा ली गई राशि का जानबुझकर समस्त भुगतान किया। साथ ही महिमामय द्वारा दिए गए ब्लेंक चैक को श्रीपाल ने अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद श्रीपाल ने अपने मनमाफिक उक्त चैक में राशि भरकर चैक को अनादर करवा दिया। इस पुरे घटनाक्रम से महिमामय जब तक अनभिज्ञ था जब चैक अनादर होने की उन्हे जानकरी मिली तब श्रीपाल द्वारा धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ। चैक अनादर होने के बाद महिमामय ने अक्षय लोढ़ा के सम्पर्क किया तब अक्षय लोढ़ा ने भी उक्त चैक का श्रीपाल के पास होना कबुल किया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि श्रीपाल द्वारा चैक अनादर करवाने के बाद लगातार 1 लाख 50 हजार रूपये वसुलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिससे वह भयभित है। बघाना थाने में शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें पुलिस गहनता से पड़ताल कर है। श्रीपाल पुलिस के फोन नही उठा रहा है। शिकायकर्ता की मांग है कि श्रीपाल द्वारा धौखाधड़ी करने पर जल्द ही पुलिस निष्पक्ष जांच कर उक्त आरोपी पर मामला दर्ज करे।