नीमच । खण्डेलवाल वैश्य समाज नीमच के द्विवार्षिक चुनाव रोटरी सामुदायिक भवन में संपन्न हुवे जिसमें मधुसूदन खण्डेलवाल (ओरियंटल इंसयूरेन्स) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
संरक्षक राजेन्द्र खण्डेलवाल व समाज अध्यक्ष वरुण खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में चुनाव अधिकारी ब्रजमोहन खण्डेलवाल ने समाजजनों की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जिसमें गणेश खण्डेलवाल ने मधुसूदन खण्डेलवाल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका महेन्द्र कूलवाल ने समर्थन किया। मौजूदा सदस्यों ने सर्वानुमति से मधुसूदन खण्डेलवाल को आगामी दो वर्ष के लिए समाज का अध्यक्ष चुन लिया गया।
चुनाव प्रक्रिया के बाद निर्वतमान अध्यक्ष वरुण खण्डेलवाल ने अपने पांच साल के सफलतम कार्यकाल के दौरान किये गए कार्यो को बताया साथ ही कार्यकाल के दौरान आई कुछ विसंगतियों को समाजजनों के बीच रखा ओर कहा कि समाज हित मे इसकी भविष्य में पुनरावृत्ति न हो। संरक्षक राजेन्द्र खण्डेलवाल ने समाज मे एकजुटता व समर्पण के भाव की बात कही।
इस दौरान मुरलीधर गुप्ता, सन्तोष कूलवाल, राकेश लाभी, राजेश माचीवाल आदि सदस्यों ने अपने विचार सार्वजनिक रूप से रखे। सुरेश दुसाद ने समाज के बर्तन एवं राजेश माचीवाल व देवेश खण्डेलवाल ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अंत मे चुने गए नवीन सत्र के अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने निवर्तमान कार्यकारिणी की सराहना करते हुवे शीघ्र ही नवीन कार्यकारिणी का गठन कर समाजहित के कार्यो को बखूबी निर्वहन करने का विश्वास भी समाजजनो को दिलाया। साथ ही अध्यक्ष पद हेतु सौंपे गए दायित्व पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाज के आराध्यदेव सन्त सुन्दरदास जी महाराज के चित्र पर बालकिशन लाभी व रामस्वरूप कूलवाल द्वारा माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई ततपश्चात समाजजनों का सहभोज भी रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वजातीय महिलाएं, बच्चे व पुरूष मौजूद थे।चुनाव, बैठक व समारोह का संचालन खण्डेलवाल वैश्य समाज के प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल सोनू ने किया।