हिंदू नव वर्ष गुडी पडवा के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा दिनांक 9 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे से स्थानीय विजय टॉकीज चौराहे पर आम जन को कुमकुम तिलक लगा कर, नीम, मिश्री , काली मिर्च एवं मिठाई खिला कर हिंदू नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा की बधाइयां दी जाएगी एवं साथ ही आमजन को मूक पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए नि:शुल्क जल पात्र वितरित किए जाएंगे एवं परिषद द्वारा संचालित महू रोड पर पानी की प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री आरवी गोयल संपादक दशपुर एक्सप्रेस , अग्रवाल समाज नीमच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं शाखा सदस्य ओमप्रकाश बंसल , खंडेलवाल वैश्य समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन खंडेलवाल द्वारा दीपं प्रज्वलन कर किया जाएगा ।उपरोक्त जानकारी भारत विकास परिषद शाखा नीमच के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।
भारत विकास परिषद शाखा नीमच मनाएगी आज हिंदू नववर्ष
April 08, 2024
0