छोटीसादड़ी। स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित हरीश आंजना राजकीय विद्यालय में स्वीप योजना के तहत एक लघु नाटिका का आयोजन बालिकाओं द्वारा किया गया।
स्वीप प्रभारी प्रियंका देशमुख ने यह जानकारी देते हुवे बताया कि स्वीप कार्यक्रम के विभिन्न चरणों मे लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम विद्यालय मे आयोजित किये जा रहे है। इस मौके पर प्रिया त्रिपाठी, विनीता बलसोरा, रौनक मीणा, पदमा मीणा, गरीमा जाटव, भूमिका पाटीदार, संध्या देसाई, लक्षिता प्रजापत, गिरजा वैष्णव ने नाटिका मे मंचन किया।