जावद । फाग माह में नगर का अतिप्राचिन बालाजी मंदिर श्री समर्थ हनुमान मंदिर रावला कुंआ पर जनसहयोग से समिति द्वारा रंग-रंगीला फाग महोत्सव धुमधाम से मनाया गया, साथ ही महाप्रसादी में आस्था की झलक बरकरार दिखाई दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी ने कहा श्री श्याम ताली कीर्तन के सदस्यों द्वारा श्रीश्याम नरेश का आकर्षण दरबार सजाया गया, सभी भक्तो ने दिव्य ज्योत एवं बालाजी महाराज का दर्शन करके अपने आपको धन्य किया।
नगर में रहने वाले भजन गायक, राहुल सोनी, सुनील सोनी, प्रेमलता संघवी, प्रिया ओझा, सोनू राठी सहित गायक, गायकाओं ने एक से बढकर एक ईत्र व फुलों की वर्षा के बीच एक से बढकर एक मधुर, मधुर भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी, पुरा पांडाल भक्तिभाव से झूम उठा। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी, श्रीसमर्थ हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष बाबूभाई काबरा, कोषाध्यक्ष बलराम चांडक, व्यवस्थापक कोमल हकवाडिया सहित सदस्यों ने बताया सायंकाल को मंदिर पुजारी विद्वान पंडित श्री संजय पूरी महाराज ने विधिविधान से बालाजी महाराज की महाआरती करके प्रसाद वितरित किया साथ ही मंदिर परिसर पर महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। फाग महोत्सव एवं महाप्रसादी में जावद नगर एवं आस पास क्षेत्र के रहवासी, ग्रामीणजन, महिला, पुरूष, भक्तजन मौजूद थे। आभार श्री समर्थ हनुमान मंदिर समिति ने माना।