रतलाम -जिले के आदर्श उच्चतर माध्यमिक स्कूल ( मॉडल स्कूल ) जावरा में संस्था प्रधान संबंधी कथित शिकायत पर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जांच टीम बैठाई गई । मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी के नेतृत्व में दो दिन पहले जांच टीम यहां आई और दिनभर रुककर शिक्षकों के बयान दर्ज किए। मामला (अंशकालिन) अतिथि शिक्षकों और दो या तीन शिक्षिकाओ से अभद्रता करने की शिकायत बताई जा रही है। अंशकालिन शिक्षक-शिक्षिका भर्ती में चयनित शिक्षकों से रुपयों की मांग की गई और यह रुपयो को लेकर करीब दो तीन वर्षों से ऐसी ही चलता आ रहा है, ऐसी जानकारी मिली है की कुछ शिक्षको से रुपये भी लिए गए है। और ये सभी आरोप प्राचार्य पर लगे है चूंकि अभी जांच चल रही है इसलिए किसी अधिकारी ने खुलकर जानकारी नहीं दी है लेकिन टीम के आने बाद से ही स्कूल में हड़कंप मचा है। हमारी टीम के द्वारा पूछने पर प्राचार्य पी.सी. पड़ियार ने भी कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों की माने तो कई ऐसे चयनिय शिक्षकों को पैसे नही देने पर उनको स्कूल से बाहर कर दिया गया ।
NEWS: जावरा मॉडल हॉ, से.स्कूल में कथित शिकायत पर स्कूल पहुंची भोपाल की जांच टीम, पढ़े खबर
April 16, 2023
0