नीमच । 16 अप्रैल | हाल ही में मतदता बने नए युवाओं को पार्टी से जोड़ने एवं पहले की कांग्रेसी सरकार के समय के प्रदेश की दुर्दशा को बताने के लिए भाजपा द्वारा ढाबा के बुथ क्रमाक 179 पर आयोजित कार्यक्रम में नए युवा वोटरों को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराने के लिए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने मार्गदर्शन दिया । इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने कहा कि, युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी , देश में क्रांति युवाओं की वजह से आई भगत सिंह, झांसी की रानी, राजगुरु जैसे युवाओं ने देश को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका निभाई, युवामोर्चा के कार्यकर्ताओ ने पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए 2 जी , कामनवेल्थ, चरा जैसे अनेक घोटालो को घर घर जाकर बताने का काम किया है,धारा 370 के चलते कश्मीर में परमिट लेकर जाना पढ़ता था हमने उसे समाप्त किया और देश का अभिन्न अंग बना । पंडित दीनदयाल जी ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, अटल जी ने कहा था अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा जो सच हुआ है।युवा घर घर पहुंच लाडली बहना योजना के फार्म भरवाए एवं अन्य जनकल्याणकारी योजना की जानकारी आमजन को दे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया,पुखराज, कान्हा बंजारा, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह, रघुनाथ सिंह ,मंडल महामंत्री आदि उपस्थित थे ।