नीमच 16 अप्रैल। मोदी सरकार के इशारे पर सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को तानाशाही पूर्वक समन भेजा गया है जिसका विरोध संपूर्ण देश में जिला स्तर पर आम आदमी पार्टी द्वारा किया जा रहा है उसी के अंतर्गत आज नीमच में भी तानाशाही के खिलाफ विजय टॉकीज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर अडानी के दलाल का पुतला फूंका गया
आप के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है तभी से भाजपा को आम आदमी पार्टी से खतरा नजर आने लगा है और मोदी जी को लगता है कि उनकी सत्ता को उखाड़ फेंकने का दम अगर किसी में हैं तो वह है आम आदमी पार्टी और आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता को देखते हुए लगातार मोदी जी तानाशाही रवैया अख्तियार कर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग आप नेताओं के ऊपर झूठे आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि जब हमारे नेताओं के घर पर कई बार सीबीआई ने छापे डाले मगर ना उनके घर से बिस्किट मिले न धन मिला ना किसी भी प्रकार से अन्य कोई संपत्ति मिली उसके बाद भी आपकी लोकप्रियता से घबराकर आप नेताओं के ऊपर लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर आरोप लगाकर बेवजह हिरासत में रखने का प्रयास किया जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं और कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।आज के विरोध प्रदर्शन में आप जिलाधक्ष अशोक सागर ,चंद्रसेन बालचद वर्मा ,लविश कनौजिया, इब्राहिम पठान ,लोकेश पाल ,सुरेश गुजरिया ,रिजवाना खान, जोसेफ जडसन एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।