नीमच। स्व. रत्नराव शिंदे (मप्र पुलिस) के बड़े पुत्र राजकुमार राव, बाबूराव, बलवंत राव व दिलीप राव के बड़े भाई पंकज, दिनेश विकास व लखन के बड़े पिताजी एव हेमंत राव के पिताजी व सिद्धार्थ के दादाजी श्री हरिहर राव शिंदे का रविवार सुबह 07बजे अपने निज निवास पर 80वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हों गया। श्री शिंदे पुलिस विभाग की सीआईडी शाखा से सेवानिवृत्त हैं। हरिहर राव शिंदे विगत कई दिनों से अस्वस्थ चल रहें थे। श्री हरिहर राव शिंदे की शवयात्रा आज दोपहर 02बजे कास्मों स्कूल के पास त्रिमूर्ति नगर, इंद्रा नगर स्थित निज निवास से शव वाहन के माध्यम से सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम ले जाई जाएगी।
shok sandesh: सीआईडी से सेवानिवृत्त हरिहर राव शिंदे का निधन, शवयात्रा आज दोपहर 02बजे
April 15, 2023
0