गोपाल मेहरा
श्री श्याम मित्र मण्डल भरभड़िया के तत्वावधान में भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन मिडिल स्कूल ग्राउंड भरभड़िया में कल 16 अप्रेल रविवार किया जा रहा है जिसमे बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा। श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा आयोजित इस भव्य संकीर्तन भजन संध्या में अजय पाटीदार व अजय शर्मा द्वारा सुप्रसिद्ध भजनो की प्रस्तुति देंगे। श्री श्याम मित्र मण्डल के सदस्यों से मिली जानकारी में बताया कि इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आज 15 अप्रैल शनिवार को शाम 7 बजे से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बाबा श्याम का ज्योतमय रथ निकाला जायेगा, जिसमे उज्जैन के नासिक ढोल, डमरु एवं ताशा पार्टी व इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा के साथ ये भव्य शोभायात्रा यात्रा नागराज स्वामी मंदिर भरभड़िया से निकाली जाएगी। साथ ही कल 16 अप्रैल रविवार को शाम 8 बजे से बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जायेगा। जिसमे विधि-विधान व पूजा-अर्चना के साथ भजन संध्या प्रारंभ होगी जो प्रभु इच्छा तक रहेगी। इस भजन संध्या में श्री श्याम मित्र मण्डल ने बाबा श्याम के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।