डेक्स। खंडवा से हाल ही में एक अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक किसान अपनी खेती के गेहूं बेचकर वापस घर जा रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं उससे 3 लाख रुपए भी ले लिए। ये घटना ग्राम भील खेड़ी सराय की है। किसान का नाम अर्जुन नायक है। वह दुलवाड़ा में बटाई से खेती करता है।
ये है पूरा मामला
मंगलवार के दिन वह दो ट्रेक्टर ट्रालियों से मंडी में गेहूं बेचने के लिए आया था इस दौरान उसका भर अर्जुन भी उसके साथ था लेकिन वह अपनी बाइक से आया था। गेहूं बेचने के बाद वह तीन लाख रुपए लेकर अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान ये घटना घटित हुई। जब इसकी सुचना पुलिस को मिली तो पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। मोघट थाना और कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे