जावरा के पास पंचेवा में लाइट फाल्ट होने की वजह से पंचवा में विधवा महिला के खेत पर गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, दो बीघा में गेहूं जलकर हुआ खाक। गांव पंचेवा में कौशल्या देवी पति स्वर्गवासी सुरेंद्र कुमार जी व्यास के खेत पर दिन में लाइट फाल्ट होने की वजह से खेत में 2 बीघा गेहूं की फसल खड़ी थी जिसमें आग लग गई ओर सारे गेहूं जलकर खाक हो गए। आसपास के लोगों और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझा पाई और सारे गेहूं जलकर खाक हो गए ।मौके पर पटवारी पहुचकर पंचनामा बनाया गया ।
लाइट फाल्ड होने से 2 बीघा के गेंहू जलकर खाक, विधवा महिला परेशान
April 11, 2023
0