सुसाइड के मामलो को रोकने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस एक नया कदम उठाने जा रही हैं। जिसके चलते तनाव से जूझ रहे युवाओं की मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन जारी करने वाली है।
मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार सोसाइट के मामलों में तेजी से वृद्धि होती देखी जा रही है। सबसे ज्यादा युवाओं द्वारा यह कदम उठाए जा रहे हैं। दरअसल युवा अवसाद के चलते सुसाइड जैसे कदम उठाते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें नहीं लेकिन उनके परिवार और समाज को भुगतना पड़ता है। इसके बारे में वह बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं बीते 20 दिनों में इंदौर शहर में करीब 4 साइड के मामले सामने आ चुके हैं जो छात्राओं द्वारा किए गए हैं।
हेल्पलाइन जारी करने का फैसला
इस समस्या को दूर करने के लिए अब मध्य प्रदेश पुलिस एक नया कदम उठाने वाली है। तनाव से जूझ रहे युवाओं की मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन जारी करने वाली है। जिसके द्वारा अवसाद ग्रस्त व्यक्ति की जानकारी वह स्वयं या फिर उसके परिवार वाले दे सकते हैं। उनकी पहचान भी उजागर नहीं की जाएगी गोपनीय रखी जाएगी। वहीं एक दोस्त के नाते पुलिस अवसाद ग्रस्त व्यक्ति से संपर्क करेगी।