नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सुश्री उर्मिला चौहान एवं यातायात की टीम द्वारा लगातार शहर में वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।
थाना प्रभारी यातायात द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग निर्देशन में लगातार शहर के अलग-अलग चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, वाहनों की चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म को उतारने की कार्यवाही लगातार जारी है, साथ ही अब तक शहर में नाबालिक बच्चों को रोक कर समझाईश दी जा रही थी परंतु अब नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर उनके विरुद्ध एवं उनके माता-पिता के विरुद्ध न्यायालयीन चालान बनाए जाएंगे एवं तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी बुलेट पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।
त्योहारों को देखते हुए शहर में गरबा खेलने आने वाली महिलाओं बच्चियो एवं नवयुवकों को यातायात के नियमों के बारे में भी समझाइए दी रही है।