नीमच । महिलाओं और बच्चियों के साँथ आये दिन हो रही अत्याचार के ख़िलाफ़ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के आवाहन पर “बेटी बचाओ” अभियान के तहत दिनांक 7 अक्टूबर सोमवार को शाम 7:00 बजे गांधी भवन से कमल चौक तक महिला कोंग्रेस एवं युवा कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा , जिसमे सभी कांग्रेसजन महिला एवं युवा सम्मलित होंगे । उक्त जानकारी महिला कोंग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर एव युवा कोंग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह द्वारा दी गई ।
जिला महिला कोंग्रेस व युवा कोंग्रेस का बेटी बचाओ अभियान के तहत केंडल मार्च 7 अक्टूबर को ।
October 06, 2024
0