छोटीसादड़ी। रेगर मोहल्ला स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर में रेगर समाज की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भादवी बीज पर आयोजित हुए कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और मंदिर के दानपात्र को खोला गया, जिसमें 9 हजार रुपये की राशि निकली। बैठक में समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सूरजमल बकोलिया को रेगर समाज के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। अन्य पदाधिकारियों में किशन हिनोनिया को उपाध्यक्ष, शोभालाल बकोलिया को सचिव और कारूलाल हिनोनिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवीन कार्यकारिणी का समाजजनों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार टेटवार, चेनराम टेटवार, चतुर्भुज रेगर, सत्यनारायण बकोलिया, नरेंद्र नुवाल, तनसुख टेटवार, लोकेश बकोलिया, कारूलाल टेटवार, रतनलाल जाबडोलिया, भूरालाल टेटवार, पप्पूलाल बारोलिया, भोरीराम टेटवार सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।