पर्यावरण मित्रों ने 2 घंटे श्रमदान कर पर्यावरण मित्र डॉ राकेश वर्मा को दी श्रद्धांजलि ,
September 26, 2024
0
नीमच/ शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले विगत 10 वर्षों से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सेवारत सेवा भावी सामाजिक कार्यकर्ता,संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सचिव, स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच के प्रवक्ता शहर के जाने-माने पर्यावरण प्रेमी, समाज सेवा, दुःख सुख में सदैव सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ राकेश वर्मा का बुधवार दिनांक 25 सितंबर 2024 को सायं 4 बजे अपने वर्मा क्लिनिक में मरीज़ के उपचार करने के दौरान अचानक तीव्र ह्रदयघात के चलते 58 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया ,वे जानें मानें स्वतंत्रता सेनानी, कांग्रेस नेता स्व. श्री पुखराज जी वर्मा के पुत्र थे, तथा समाज सेवी डॉ प्रथ्वीसिंह वर्मा,भगत वर्मा, ईश्वर वर्मा, राजेन्द्र वर्मा के छोटे भाई तथा पुनीत, वैभव,रवि के चाचा जी एवं शुभम के पिता थे, हंसमुख सेवा भावी पर्यावरण प्रेमी के निधन से वर्मा परिवार ही नहीं बल्कि शहरवासियों, एवं पर्यावरण प्रेमियों को भी क्षति हुई है, डॉ राकेश वर्मा संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सचिव पद पर सेवारत थे आपके द्वारा विगत 10 वर्षों में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के माध्यम से 50 हजार से अधिक पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने में सहयोग किया गया है, आपके द्वारा विगत 1 वर्ष से नियमित 2 घंटे श्रमदान कर पेड़ पोंधे की देखभाल करना, पानी पिलाना,पोंधो की सुरक्षा हेतु जुटे हुए रहते थे, उनके अचानक निधन से पर्यावरण मित्रों को बहुत बड़ी क्षति हुई है, गुरुवार दिनांक 26 सितंबर को पर्यावरण मित्रो ने डॉ राकेश वर्मा को श्रद्धांजलि स्वरूप ग्रीन बेल्ट परिसर में 2 घंटे श्रमदान कर परिसर में ही श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, संरक्षक नवीन अग्रवाल, जगदीश शर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, केशव सिंह चौहान, सुकुमार आगार,सी आर पी एफ के सेवा निवृत्त एम एल जैन, हरिश उपाध्याय, मनीष काठेंड,एस एस पंडित,जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शम्भूलाल बम्ब, आदि ने अपने अपने विचार रख कर पर्यावरण मित्र डॉ राकेश वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की, उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने दी है राजकुमार सिन्हा उपाध्यक्ष संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच