नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में चप्पे चप्पे पर पुलिस लगाने कों लेकर अब तक सैकड़ो उन भटके हुए और गुम इंसान कों उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का कार्य किया इसमें डायल 100 का अहम योगदान रहा आज रात्रि 11 बजे जैसिंगपुरा में एक बुजुर्ग महिला राह भटक गई और कुछ बोल भी नहीं पा रही जिसे बघाना थाने के डायल 100 में लगे आजाद शत्रु ने पुलिस टीम के साथ उक्त वृद्ध महिला कों अस्पताल पहुंचाया जहाँ सुरक्षित जिसकी पहचान नहीं हो पाई जो कोई पहचानता हो वो जिला चिकित्सालय में सम्पर्क करें
जैसिंहपुरा में देर रात भटक रही थी बुजुर्ग महिला,100 डायल ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया
September 25, 2024
0