डैक्स । फरियादिया द्वारा रूपये बैंक खाते में डालने के लिये कहा तो आरोपी द्वारा बताया गया कि उनकी फर्म अमेरिका में है, जिसमें आपका 59,000/- टैक्स लगेगा। आप यह राशि जमा कर देंगी तब यह राशि आपके बैंक खाते में निकासी कर दी जावेगी। इस पर फरियादिया को शक हुआ, तो उसने टैक्स के 59,000/- रूपये जमा करने से मना दिया।
News : नौकरी करने वाली महिला के साथ कमीशन के नाम पर हुई धोखाधडी, पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते को किया फ्रीज, जानिए क्या है पूरा मामला
June 19, 2024
0