नीमच। बघाना थाना के अंतर्गत आने वाली सिद्धिविनायक कॉलोनी के अंतर्गत कंचन नगर मे अपने मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली नाम दिनेश पिता मुन्नालाल जाति ग्वाला उम्र 35 वर्ष घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया जिला चिकित्सालय में पीएम के बाद शव को परिजनों को सोपा आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है मृतक दिनेश ग्वाला हलवाई का काम करता था दोपहर को समय जब पत्नी आंगनवाड़ी भवन गई हुई थी और बच्चे स्कूल पर थे उसे दौरान अपने मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बघाना पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया
NEWS: अज्ञात करण के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या बघाना पुलिस पुलिस जुटी जांच में बड़े
July 16, 2024
0