मंदसौर । हिंदू उत्सव समिति मंदसौर द्वारा हिंदू नववर्ष (गुड़ी पड़वा ) की पूर्व संध्या 8 अप्रैल 2024 सोमवार को निकलने वाली भव्य विशाल वाहन रैली को लेकर आज 5 अप्रैल 2024 शुक्रवार मंदसौर नगर की विशेष बड़ी बैठक रखी गई हैं ।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष अनुसार हिंदू समाज एवं सनातन धर्मावलंबी 9 अप्रैल 2024 ,मंगलवार को नव संवत्सर,नवरात्रि आरंभ एवं गुड़ी पड़वा पर्व उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाएंगे ।
हिंदू उत्सव समिति मंदसौर के प्रवक्ता ने बताया कि आयोजन को विशाल रूप देने के लिए आज 5 अप्रैल की शाम 5 बजे स्थानीय समर्पण संघ कार्यालय, केशव नगर, मंदसौर पर रह वृहद बैठक आयोजित की गई है । बैठक में नगर के विभिन्न समाजों के प्रमुख, सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी संस्थाएं आमंत्रित है । सभी से निवेदन है कि बैठक में समय से 10 मिनिट पूर्व पधारें ।
हिंदू उत्सव समिति के प्रवक्ता ने बताया कि वाहन रैली को लेकर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ 4 अप्रैल की शाम वाहन रैली मार्ग का अवलोकन भी किया गया है । आयोजन समिति वाहन रैली को भव्य रूप प्रदान करने के लिए नगर के सभी समाज प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों से मिलकर अपील कर रही है ।