नीमच। देश में जगह जगह चुनावी रैलियां कर पिछले दस सालो में प्रतिदिन 18 18 घंटे कार्य करने वाला स्वयंभू विश्वगुरु चुनाव जीतने के लिए विपक्ष को ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी संविधानिक संस्थाओ का एक तरफ़ा दुरुपयोग कर झूठे केस बनाकर विपक्ष को बदनाम करने का कार्य कर देश की भोली भाली जनता को धर्म के आधार पर बांटकर विपक्ष के नाम से वोट मांग रहे है अगर हिम्मत है और वास्तव में पिछले दस सालो में आपने 18 18 घंटे प्रतिदिन कार्य किया है तो इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल की तर्ज पर काम के बदले वोट मांग कर दिखाओ तब सच्चाई का ज्ञान होगा की आपने पिछले दस सालो में कितना कार्य किया है। उक्त कटाक्ष करते हुए आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा है की मोदी जी ने अपने दस साल के कार्यकाल में मात्र देश की सरकारी सम्पतियो को ओने पौने दामों पर अपने चहेते उद्योगपतियों को बेचने का कार्य किया है। जिसके परिणाम स्वरूप आज देश में महंगाई ,बेरोजगारी ,विदेशी कर्ज ,भ्रष्टाचार लिमिट से अधिक हो गया है लेकिन चुनावी रैलियों में उनकी चर्चा करने की जगह चुनावी लाभ के लिए मात्र विपक्षी नेताओं को झूठे केस में जेल में डालकर रैलियों में उनका ही प्रचार कर उनके नाम से वोट मांग रहे है, काम के नाम पर नहीं।
अग्रवाल ने कहा की आज मात्र आम आदमी पार्टी की अरविन्द केजरीवाल सरकार ही एक ऐसी सरकार है जो चुनाव आने पर जनता के बीच जाकर अपने कार्यकाल में किये गए कार्यो पर वोट मांगती है न की विपक्षियों के नाम पर या पूर्ववर्ती सरकारों के नाम पर। मोदीजी केजरीवाल सरकार से सिखिय की उन्होंने दिल्ली और पंजाब के प्रत्येक नागरिक के लिए समान रूप से चाहे वो गरीब हो चाहे वो अमिर हो सभी नागरिलो को 200 यूनिट बिजली फ्री , पानी फ्री , विश्वस्तरीय शिक्षा फ्री , उच्चस्तरीय इलाज दवाई फ्री , महिलाओ के लिए बस यात्रा फ्री , सभी महिलाओ को 1000 रूपये प्रतिमाह , शहीद सैनिको के परिवारों को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि , किसानो को नुकसान होने पर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा , बुजुर्गो को मुफ्त तीर्थ यात्रा , खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायो के साथ ही प्रोत्साहन राशि , संविदा कर्मचारियों को पक्की सरकारी नौकरी , यूरोपियन तर्ज पर सड़क निर्माण जैसी अनगिनत सुविधाएं देकर चुनाव में काम के बदले वोट माँगा है। क्या आप मोदीजी ऐसा कर सकते है ? आप ऐसा नहीं कर सकते क्योँकि आपने तो मात्र विपक्ष और इण्डिया गठबंधन को बदनाम करने का बीड़ा उठाया है और उसी तर्ज पर आप अपनी चुनावी रैलिया सम्बोधित कर जनता को गुमराह कर रहे है लेकिन अब देश की जनता आपके झुमलो में नहीं आने वाली वो सब समझती है की आपने अरविन्द केजरीवाल की तर्ज पर उपरोक्त में से एक भी कार्य नहीं किया है जिसे आप अपनी चुनावी रैलियों में बता सके और इसीलिए विपक्ष को बदनाम कर विपक्ष के नाम से वोट मांग रहे है दम है और 56 इंच का सीना है तो केजरीवाल की तर्ज पर काम के नाम पर वोट मांग कर दिखाइये। जिसने इतनी सुविधाएं देने के बाद भी फायदे का बजट पेश किया है जबकि आपने तो अपने कार्यकाल में 18 18 घंटे कार्य करने के बाद भी 55 लाख करोड़ की जगह 145 लाख करोड़ का कर्जा देश पर लाद दिया। मोदीजी विकास के नाम पर वोट मांगिये विपक्ष के नाम पर नहीं।