नीमच। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट चौहान की तानाशाही से होमगार्ड सैनिक परेशान दिखाई दे रहे है। कमांडेंट चौहान द्वारा होमगार्ड सैनिकों से अनैतिक अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति की जा रही है। पूर्ति पूरी नहीं होने पर सैनिकों के साथ अभद्रता की जा रही है। यहाँ तक की डराया धमकाया जा रहा है। हाल ही में नीमच निवासी एक होमगार्ड सैनिक ने इस की शिकायत राज्यपाल को की है। शिकायत में उल्लेख किया है कि डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट चौहान के द्वारा निजी स्वार्थ की पूर्ति करते हुवे दीपावली के समय मिठाईया, घर पर रंगीन लाइटे लगवाई गई यहाँ तक की दबाव बनाकर 10 हजार रुपये के घर शरबती गेहूं भी डलवाये गए और तो और शराब के पैसे भी मांगे गए।
इस से अधिक पूर्ति नहीं किये जाने पर राजस्थान चुनाव में ड्यूटी लगाने के नाम पर मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। शिकायतकर्ता मय सबूतों के साथ शिकायत की है। अब इस शिकायत के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। हलाकि आने वाले दिनों में देखना होगा की इन कमांडेट साहब पर वरिष्ठ अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 में आचार संहिता के दौरान होमगार्ड सैनिकों ने अपने घर से दूर रह कर दिन रात ईमानदारी से ड्यूटी की है बावजूद विभाग के कुछ ऐसे अधिकारी जो अपनी छवि को खराब करने के साथ ही सैनिकों को प्रताड़ित कर रहे है।