नीमच। जिला कमांडेट होमगार्ड युवराजसिंह के तानाशाही रवैया को लेकर एक के बाद एक अब सैनिको ने अपनी चुप्पी तोड़ना शुरू कर दी है।आलम ये है कि जिला कमांडेट को हिटलरशाही बताते हुए इनके कारनामो की पोल जनता के बीच ला दी है। बिते दो दिनो से वायरल हो रहे समाचारो और शिकायतो के माध्यम से यह तो स्पष्ट हो गया है कि जिला कमांडेट युवराजसिंह चौहान एक भ्रष्ट किस्म के अधिकारी है और इनके कारनामे पूर्व में उज्जैन जिले में भी काफी चर्चित रह चुके है जिसके कारण उज्जैन से सस्पेंड रहकर अब नीमच में जिला कमांडेट पद पर पदस्थ रहकर सैनिको से अवैध वसूली जैसा घीनहोना काम कर रहे है। बता दे कि कमांडेट अपने पद का दुरूपयोग तो कर ही रहे है साथ ही अनुशासन हिनता भी कर रहे है। दिन— रात शराब के नशे में धूत रहकर ये अपनी जिम्मेदारी नभाते है इसी बीच महीला सैनिको के साथ भी अभ्रदता पूर्वक व्यवहार करने से पीछे नही हटते है। बिते दिनो प्लुटोन कंमाडर पुष्पा पंवार ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर मामले का पदापेक्ष किया है। साथ ही जिला कंमाडेट पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
*गौरतलब है बिते कुछ दिनो से जिला कंमाडेंट युवराजसिंह द्वारा सैनिको के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार और अश्लिल गालियां देने, अवैध वसूली के लिए ब्लेकमेल करने का मामला सुर्खिया बटोर रहा है। जिला एसपी से लेकर भोपाल तक जिला कमांडेट की शिकायते सैनिको द्वारा की गई है। जिसके बाद एक और नयां मामला उजागर हुआ है कि जिला कमांडेट अपनी वर्दी तक महिला सैनिको से धुलवाते है और शराब कबाब की व्यवस्था के लिए अन्य सैनिको पर दबाव बनाते है। जो सैनिक इन्हे मुंह मांगी रिश्वत नही देता उनका तबादला या नौकरी खां जाने की धमकी देते है। जिसका ताजा उदाहरण ये है कि कनावटी स्थित लाईटिंग और टेंट के खर्चा भी जिला कमांडेट ने सैनिको से वसूला था। बाद में दिपोत्वस पर्व पर घर की लाईट डेकोरेशन करवाने में भी एक सैनिक पर दबाव बनाया था। जिला कमांडेट के इन सब कारनामो से तंग आकर सैनिको ने हल्लाबोल कर दिया है। कई सैनिक हिटलरशाही कंमाडेट की खिलाफत में उतर आए है। नित—नए खुलासे कर प्रशासन सहित शासन तक शिकायत कर रहे है। ऐसे में शासन — प्रशासन को चाहिए की तानाशाही बताए जा रहे है जिला कमांडेट युवराजसिंह पर उज्जैन की तर्ज पर कार्रवाई की जाए। क्योंकि ये महाशय नीमच में शराब में धूत रहकर अपनी ड्यूटी निभाते है और सैनिको पर तानाशाही जताते हुए अवैध वसूली के कारनामे को अंजाम देते है।