रतलाम (राहुल बैरागी)
किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा और टीम ने जावरा कोर्ट में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जावरा शहर में निकाले गए जुलूस का रावण दरवाजा पर स्वागत किया और महिला चिकित्सालय पर महिलाओ को फल फ्रूट वितरित किए और ग्राम रिंगनोद में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सभा को सबोधित किया और सभी को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी इस में मुख्य रूप से जावेद पॉपुलर, अनीस कल्याणे, दीपक परमार असावती, अभिषेक अग्रवाल, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अन्नपूर्णा पवार सानिया खान
शम्भु दीदी, रुकसाना खांन, गुडडो बी, सोफिया ख़ान,और अन्य महिला उपस्थित रही।