रिपोर्टर रोहित रेगर
छोटीसादड़ी।नगर के गोमान दरवाजा पर रविवार शाम को साहू समाज की बैठक आयोजित हुई। समाज द्वारा जिला स्तरीय मां कर्मादेवी जयंती समारोह आयोजित करने की रुपरेखा बनाने एवं अभी तक की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साहू समाज अध्यक्ष अरविन्द साहू ने बताया कि सदस्यों ने अभीतक कीगई तैयारियों की जानकारी दी गई तथा 16 अप्रैल रविवार को भव्य रूप से मां कर्मादेवी जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।समाजजनों द्वारा बैंड बाजो व ढोल नगाड़ों व घोड़ो के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।शोभायात्रा हनुमान मंदिर, खिड़की दरवाजा से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों तथा मुख्य बाजार से गुजरते हुए अचलपुरा रोड़ स्थित आशिर्वाद भवन तक जाएगा।चल समारोह में पुरुष सफेद ड्रेस एवं साफा पहनकर चलेंगे और महिलाएं लाल चुन्दड़ पहन कर चलेंगी। मां कर्मादेवी जयंती के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया ।जिसमे शोभायात्रा व्यवस्था,मंच संचालन व्यवस्था, जलपान व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, भामाशाह सम्मान,प्रतिभा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था,भोजन व्यवस्था, चिकित्सा संबंधी, एवं निस्तारण व्यवस्था आदि के लिए समितियों का गठन किया गया।मौजूद समाज के सभी सदस्यों ने तन-मन-धन से सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।