नीमच में आयोजित वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के मंदसौर संभाग की कोर ग्रुप बैठक में उपस्थित संगठन के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि हमने जिस समाज में जन्म लिया है और जिस समाज से हमारी पहचान है और उसके प्रति हमारी प्राथमिकता के साथ जिम्मेदारी रहनी चाहिए और समाजसेवा करना समाज के हितों का संरक्षण करना हर किसी के नसीब में नहीं होता है, यह कार्य ईश्वरीय कार्य उनकी इच्छा से आदमी को समाज का कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है।बैठक में प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में वैश्य समाज के संरक्षण हेतु वैश्य आयोग का गठन होना चाहिए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमें आश्वासन देकर विश्वास दिलाया की मध्यप्रदेश मे शीघ्र ही वैश्य आयोग गठित किया जायेगा। प्रदेश में अनेक समाजों के सरकार ने आयोग गठित कर दिये है परन्तु वैश्य समाज के आयोग का आज तक गठन नहीं हुआ है। मध्यप्रदेश में तत्काल प्रभाव से वैश्य आयोग गठित हो इसके लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु प्रदेश मुख्यालय भोपाल में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के नेतृत्व में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया जाना चाहिए। संभागीय अध्यक्ष श्री संतोष चौपड़ा ने बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा कि मंदसौर संभाग में वैश्य महासम्मेलन संगठन को तीनों जिलों को प्रभावी सक्रिय बनाये रखने और तहसील स्तर पर भी संगठन सक्रिय रुप से कार्य करे इस दिशा में हर संभव प्रयास किये जायेंगे और शीघ्र ही महिला इकाई एवं युवा इकाई के संभागीय अध्यक्ष के साथ रतलाम मंदसौर नीमच जिलों में दौरा किया जायेगा।बैठक में स्वागत भाषण नीमच जिलाध्यक्ष गोविन्द पोरवाल ने दिया।कोर ग्रुप की बैठक में महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष मनोरमा मुंदड़ा, युवा इकाई संभागीय अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, नीमच जिला प्रभारी विजय मुच्छाल, मंदसौर जिलाध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी, मंदसौर जिला महिला इकाई जिला प्रभारी भारती अग्रवाल, नीमच महिला जिला प्रभारी उषा अग्रवाल, महिला इकाई मंदसौर जिलाध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, मंदसौर जिला युवा इकाई अध्यक्ष राकेश दुग्गड़, नीमच जिला युवाई इकाई अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी, युवा इकाई नीमच जिला प्रभारी संदीप खाबिया, मंदसौर जिला महामंत्री भगवानदास विजयर्वीय, नीमच जिला कोषाध्यक्ष हरिवल्लभ मुच्छाल, नीमच जिला संरक्षक मनोहर सिंह लोढ़ा, वासुदेव गर्ग, सुनील पटेल एडवोकेट, पारस लसोड, विवेक खण्डेलवाल वंदना मंत्री आदि वैश्यजन उपस्थित रहे।कोर ग्रुप बैठक में आगामी जून माह में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के नेतृत्व में प्रस्तावित शक्ति प्रदर्शन में मंदसौर संभाग के तीनों जिलो से अधिक से अधिक संख्या में वैश्यजनों को भोपाल में शामिल करने को लेकर भी विचार कर कार्य हर तहसील से कम से कम एक बस लेकर जाने की योजना तैयार करने का निर्णय लिया है।
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश मंदसौर संभाग की संभागीय बैठक संपन्न, समाज के लिए कार्य करना ईश्वरीय कार्य है जो हर किसी के नसीब में नहीं होता अग्रवाल
April 10, 2023
0