छोटीसादड़ी। दो दिनों के अवकाश के बाद नगर की सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी जब खुली तो सोमवार को सूर्य उदय से पूर्व ही पूरा मंडी प्रांगण कृषि उपज से खचाखच भर गया। किसानों के खेतों से उपज लेकर पहुंचे वाहनों की नीमच रोड पर दोनों और लंबी कतारें लग गई। एक गेट से संचालित होने वाली कृषि उपज मंडी के दोनों और वाहनों की लंबी कतारों से सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ और जाम सा माहौल हो गया। लंबी कतारों में लगे वाहन कृषि उपज मंडी में पड़ी उपज की नीलामी और तोल के बाद खाली स्थान होने पर ही, वाहनों को अंदर प्रवेश दिया गया। जिसके चलते रेंगते हुए वाहन उपजमंडी में प्रवेश कर उपज खाली की। वही छोटीसादड़ी, बड़ीसादड़ी क्षेत्र के किसान तो बड़ी संख्या में पहुंचे ही ,वही प्रतापगढ़ जिले के अरनोद तहसील के किसान भी अपनी लहसुन की उपज लेकर बड़ी मात्रा में छोटीसादड़ी कृषि उपज मंडी पहुंचे।
दो दिनों के अवकाश के बाद खुली कृषि मंडी, उपज की हुई बंपर आवक, वाहनों की लगी लंबी कतार
April 11, 2023
0