छोटीसादड़ी। पुलिस द्वारा 25 मार्च को छोटीसादडी द्वारा लग्जरी वाहनों का पीछा करने के दौरान तस्करों ओर पुलिस के बीच फायरिं ओर दो तस्करों के पैरों में गोली लगने के बाद वाहनों से 1283 किलोग्राम डोडाचुरा, 20 किलोग्राम अफीम, 3 स्कार्पियो गाडी एवं 2 पिस्टल मय कारतूस जब्त किये थे ।इस मामले में पुलिस द्वारा की जारहि जांच में मुख्य आरोपी गिरधारी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच के बाद पुलिस रिमाण्ड अवधि पूर्ण होने पर सोमवार को 6 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा मुख्य आरोपी को पुनः जांच के लिए पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।
डीएसपी मनीष बडगुर्जर ने बताया कि 25 मार्च को कारुण्डा चौराहा पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि कारुण्डा-गागरोल रोड की तरफ
से दो स्कार्पियो गाडी आयी, जिसको रोकने का इशारा किया तो दोनो स्कार्पियो गाडी चालको के द्वारा गाडी को निंबाहेड़ा की तरफ हाईवे रोड़ पर भगा ले गये। जिसका पुलिस द्वारा पिछा कर रोकने के लिये प्रयास किये गये तो दोनो स्कार्पियो चालको के द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिये। जिस पुलिस टीम के द्वारा लगातार पिछा करते हुए हाईवे के किनारे बंद पड़ी होटल के पास पहुचे के सामने से एक ट्रक आ जाने से दोनो स्कार्पियो गाडी होटल की खण्डर पडी दिवार से टक्करा गई। गाडीयों के टकराते ही दोनो स्कार्पियो चालको ने गाड़ी से उतर कर पुलिस टीम पर फायर कर दिये। जिसमे से एक स्कार्पियो गाडी का चालक व उसका साथी मोके से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायर किये जो दुसरी स्कार्पियो गाडी के चालक व उसके साथी के पैरो लगने से दोनो घायल हो गये जिन्होने पुछताछ के दौरान अपना नाम पता गिरधारीराम पुत्र लालाराम जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर, साथी ने अपना नाम रमेश पुत्र पोकरराम विश्नोई निवासी फींच पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर के होना बताया। मोके पर दोनो गाडी की तलाशी ली गई जिसमे कुल 803 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा व 20 किलोग्राम अफीम एवं दो पिस्टल व एक जिंदा कारतुस व दो स्कार्पियो गाडीयो को जब्त किया गया। दोनों घायलो को उपचार के लिये सीएचसी छोटीसादडी भिजवाये गये जिन्हे प्रतापगढ़ रेफर किया गया था।मामले की गम्भीर जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों का विवरण व उनके विरूद्ध दर्ज आपराधिक विवरण मुख्य आरोपी गिरधारीराम पुत्र लालराम जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर राज को एक अप्रैल को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध वाहन चोरी, लूट,मारपीट, अवैध हथियारों से जानलेवा हमले के मुकदमें पूर्व में दर्ज है। जिसको पुलिस थाना शेरगढ़जिला जोधपुर के चोरी के प्रकरण में वांछित चल रहा है। जिसको सोमवार न्यायालय में पेश कर पुनःपुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया है। मुकेश पुत्र दानाराम जाति जाट निवासी शिवकर पुलिस थाना रिको बाड़मेर जिला बाडमेर को 3अप्रेल को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध पूर्व में एक अवैध मादक पदार्थ का प्रकरण दर्ज है। मुकेश की इस मामले में संलिप्पता पाई गई। जिसे सोमवार को पुलिस रिमाण्ड की अवधि पूर्ण होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
वही, मुख्य आरोपियों व उनके सहयोगियों को मध्यप्रदेश क्षेत्र में रहने, खाने पीने की व्यवस्था कर सहयोग करने वाले भीम सिंह पुत्र रामचंद्र बावरी निवासी चीताखेडा पुलिस थाना जीरन जिला नीमच को 3अप्रेल को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध पूर्व में दो आपराधिक मामले दर्ज है। देवीलाल उर्फ रामेश्वर लाल पुत्र जीतमल जाट निवासी बानसेन पुलिस थाना भदेसर जिला चितौडगढ़ को 3अप्रेल को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध पूर्व में 4 आपराधिक मामले दर्ज है। वही आरोपियों को अफीम उपलब्ध करवाने वाला राहुल उर्फ राधाकिशन पुत्र श्यामलाल कुमावत निवासी कनघटी पुलिस थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को 5अप्रेल को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज पुलिस रिमाण्ड की अवधि पूर्ण होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। जिसके विरूद्ध पूर्व में एक मारपीट का आपराधिक प्रकरण दर्ज है। तस्करों को चोरी के वाहन उपलब्ध करवाने वाले संजय पुत्र नोरंगलाल सियाग निवासी मेघावा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर को 5अप्रेल को गिरफ्तार किया गया जिसे रिमाण्ड की अवधि पूर्ण होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। इस के विरूद्ध पूर्व में एक एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है।
जब्तशुदा चोरी के वाहन उपलब्ध करवाने वाने में रमेश पुत्र बाबुलाल जाति विश्नोई निवासी हरियाली पुलिस थाना सांचौर हाल तेतरोल थाना चितलवाना जिला जालोर को 05अप्रेल को गिरफ्तार किया गया। जिसे पुलिस रिमाण्ड की अवधि पूर्ण होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। इस के विरूद्ध पूर्व में कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें से तीन एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है।