नीमच - शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय नीमच में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अर्नव चंदेल व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका कदम एवं समाजसेवी निधि शर्मा के मुख्य अतिथि के रूप में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान के कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई जिसमें डॉ.प्रियंका कदम ने आराध्या द्वारा किए जा रहे
कार्यक्रम से प्रोत्साहित होकर अपने उद्बबोधन में बताया कि इनके द्वारा बेटी को जन्म देने वाली माता व जन्म लेने वाली छोटी-छोटी बच्चियों को पोस्टिक आहार के रुप में कपड़े,ड्राई फ्रूट, खिलौने,कंबल, नेपकिन व मोतियों की माला आदि कई प्रकार सामग्री भैटकर सम्मानित किया जाता है जिससे महिलाओं में बेटियों के जन्म पर सम्मानित होने पर खुशियां और जागरूकता उत्पन्न होती है और आराध्या के द्वारा किया जा रहा कार्य एक प्रशंसनिक कार्य है जिसके लिए हम उनकी पूरी टीम को इस पूनीत कार्यों के लिए बधाई देते हैं इसी कड़ी में समाजसेवी श्रीमती निधि शर्मा मैं भी आराध्या के कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि आराध्या संयोजिका द्वारा बेटियों को जन्म देने वाली माता को उपहार भेंटकर सम्मानित करना महिला सशक्तिकरण के लिए एक अच्छी पहल है जिसकी हम सराहना करते हैं और अंत में आराध्या संयोजिका श्रीमती माया (मीनू) लालवानी ने भी बताया कि आज हमने नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ माताओं को सम्मानित कर नवजात कन्याऔ का आशीर्वाद प्राप्त किया!
इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका श्रीमती माया (मीनू) लालवानी, समाज सेवी श्रीमती ज्योति रोहिणा,शोभना रोहिणा, मीना रोहिणा, सिमरन कोटवानी, भारती मांगवानी, जीया रायचंदानी, चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी,चंद्रशेखर जायसवार, विक्की छाबड़ा, आंनद लौधा, मोहन यादव, दुर्गा शंकर दंशाणा पार्षद,मनोज ओझा, पंकज जाटव, मुकेश जौहरी, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे!