नीमच 16 अक्टू्बर: अन्य खेलों से अलग, क्रॉस कंट्री रेस व्यक्तिगत दृढ़ संकल्प और टीम भावना का मिश्रण है, जहाँ व्यक्तिगत रिकॉर्ड टीम की जीत के समान ही मायने रखते हैं, इसलिए क्रॉस कंट्री रेस सबसे अच्छा खेल है । इससे हृदय प्रणाली, फेफड़े, स्नायुबंधन आदि भी मजबूत होते हैं। क्रॉस कंट्री रेस टीम में शामिल होने से धावक को एक ऐसा अनुभव मिलता है, जिसे कई एथलीट अपने पूरे जीवन में संजोकर रखते हैं। इसमें धावकों को व्यक्तिगत समय और टीमों को पॉइंट-स्कोरिंग पद्धति से आंका जाता है। क्रॉस कंट्री दौड़ मैराथन दौड़ के विपरीत होती है।
आपको बताते चले कि मध्य प्रदेश सेक्टर द्वारा जारी निर्देशों के अन्तर्गत इस ग्रुप केन्द्र में क्राॅस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता-2024 के अगले चरण के लिए प्रतिभागियों का चयन करने के उद्देश्य से दिनांक 14/10/2024 से 16/10/2024 तक अन्तर ग्रुप केन्द्र/बटालियन क्राॅस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सेक्टर के क्षेत्राधिकार की 08 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का विधिवत समापन मेहता स्टेडियम में प्रातः 10 बजे एक भव्य समारोह के साथ किया गया। प्रतियोगिता के दौरान 10 किलोमीटर क्राॅस कन्ट्री रेस में सिपाही/जीडी कमलेश भंवर 123 बटालियन ने 44.11 मिनट में रेस पूरी कर प्रथम स्थान एवं सिपाही/जीडी ए. श्याम कुमार 41 बटालियन ने 49.53 मिनट में रेस पूरी कर द्वितीय स्थान तथा सिपाही/जीडी आर्बिनस वानियांग 148 बटालियन ने 50.26 मिनिट में रेस पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्तर ग्रुप केन्द्र/ बटालियन क्रॅास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता के दौरान सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली टीमों में प्रथम स्थान पर 41 बटालियन एवं द्वितीय स्थान पर 148 बटालियन तथा तृतीय स्थान पर 123 बटालियन की टीमें रही।
समापन समारोह के प्रथम बटालियन के कमाण्डेन्ट श्री विजय कुमार मुख्य अतिथि रहे, जिन्होने ग्रुप केन्द्र नीमच के उप महानिरीक्षक श्री एस.एल.सी.खूप की सादर उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रही टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया तथा अन्य खिलाडियों को पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विजेता टीमों एवं खिलाडियों को शुभकामनाएं दी तथा खेल भावना से खेल के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और अपने बेहतर खेल से के.रि.पु.बल का नाम रोशन करने की उम्मीद भी जाहिर की। सेक्टर स्तर पर चयनित खिलाडियों को विषेश बधाई दी। कार्यक्रम में ग्रुप केन्द्र नीमच के स्पोर्टस अधिकारी श्री जी. दिनेश उप कमाण्डेन्ट, श्री पी.के. मीणा उप कमाण्डेन्ट प्रथम बटालियन के अलावा कैम्पस के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, खिलाड़ी एवं जवान भी मौजूद रहे ।