रतलाम/ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सूबेदार अनोखीलाल परमार, उनि. होतीलाल विश्वकर्मा, का.उनि. करण सिंह कटारा, का.सउनि. बलिस्टर यादव, प्रआर. 699 गुलाब चंद्र मीणा, प्रआर. 488 लक्ष्मण सिंह, आर. 1166 मोहन धार्वे , आर. 1106 अजय चौहान , आर. 533 मयंक गुजेटिया,सैनिक 1132 गोपाल डाबी व नगर निगम रतलाम टीम द्वारा संयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए एक दिवस एक रोड अभियान के तहत आज दिनांक 25.09.24 को दिलबहार चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक के मार्ग पर अव्यवस्थित रुप से लगे वाहन, चालको, सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी वालो , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को दुकानदारो को समझाईस देकर हटवाया जाकर दिलबहार से रेल्वे स्टेशन तक के मार्ग को यातायात के लिए सुगम व सूचारु किया गया। यह अभियान रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा । अभियान में यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे ।
रतलाम पुलिस के एक दिवस एक रोड़ अभियान के अंतर्गत आज दिलबहार चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक के मार्ग की यातायात व्यवस्था को किया दुरुस्त
September 25, 2024
0