छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल 245 ग्राम डोडा-चूरा और 645 ग्राम अफीम को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। कार्रवाई में ट्रेलर के टायरों में स्कीम बनाकर मादक पदार्थों का परिवहन किया जा रहा था, जिसे पकड़ते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सीआई अनिल देवल ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ट्रेलर को पकड़ा। ट्रेलर के टायरों की संदिग्ध स्थिति देखकर पुलिस ने जब टायरों को खोला, तो उनके अंदर प्लास्टिक के कट्टों में डोडा-चूरा और अफीम भरी हुई पाई गई। जब्त मादक पदार्थों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख 25 हजार 500 रुपये है। पुलिस ने बीकानेर जिला निवासी तस्कर इब्राहिम पिता कमीर खान को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रेलर को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक शिवराम, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल तेजपाल, जीवन, अशोक और शिवलाल शामिल थे।
ट्रेलर के टायरों में स्कीम बनाकर तस्करी, पुलिस ने पकड़ा एक क्विंटल डोडा-चूरा, छह सौ ग्राम अफीम जब्त की, आरोपी गिरफ्तार
September 30, 2024
0